जम्मू, 09 जनवरी । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह छोटे वाहनों को दोनों तरफ से आवाजाही की अनुमति दी गई है। भारी वाहनों को इनके गुजरने के बाद रवाना किया जाएगा। आखिर में सुरक्षाबलों के वाहनों को जखैनी उधमपुर से श्रीनगर जाने की इजाजत दी जाएगी।
अधिकारियों ने सुरक्षाबलों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए राजमार्ग की ताजा स्थिति का जायजा लेने के बाद ही अपने वाहनों को ले जाएं। इस बीच श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी राजमार्ग फिसलन के चलते बंद है। राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बर्फबारी के चलते बंद है।