मुंबई, 13 सितंबर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुलाकात की। इस मौके पर राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और शिवसेना प्रमुख का संजय राउत भी उपस्थित रहे। इन नेताओं के बीच शरद पवार के आवास पर करीब 90 मिनट बैठक हुई। इसलिए राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा गरमा गई है।
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने बताया कि बैठक में महाविकास आघाड़ी के सीटों के तालमेल के बारे में चर्चा की गई है। इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेताओं से भी इस बाबत चर्चा की। यह चर्चा सकारात्मक रही। राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के तालमेल के बारे में चर्चा की गई और चर्चा सकारात्मक रही। इस चर्चा के बाद राकांपा की अगली बैठक में इस संबंध में चर्चा की जाएगी। लेकिन इस बैठक को लेकर राजनीतिक हल्के में जोरदार चर्चा का माहौल गरमा गया है।