उत्तराखंड: मालन नदी का पुल टूटा, कोटद्वार से सम्पर्क कटा, सचिव बोले-जांच की जाएगी

देहरादून, 13 जुलाई । उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र से बारिश और बाढ़ से भयानक विभीषिका सामने आयी है। बाढ़ के पानी के सैलाब के कारण प्रदेश के कोटद्वार-लालढांग हरिद्वार रोड पर मालन नदी में बना पुल तेज बहाव के कारण टूट गया है। इस पुल टूटने से सिडकुल और भाबर का क्षेत्र कोटद्वार से संपर्क कट गया है। इससे लगभग 50 हजार आबादी का कोटद्वार मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है।यह पुल पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूडी के कार्यकाल में बनाया गया था।

सचिव पंकज पांडेय ने बताया कि उन्हें कोटद्वार के जिलाधिकारी के माध्यम से मालन नदी पर बने इस पुल के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। यह पुल कितना टूटा और किस कारण से टूटा इसकी जांच की जाएगी कि पुल को कितना नुकसान हुआ है और इसमें क्या लागत आएगी? अभी तो वहां लोगों की आवश्यकता के अनुसार जो भी जरूरी है, उसके लिए बंदोबस्त करना शासन-प्रशासन और विभाग की पहली जिम्मेदारी है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिए गए हैं। इस हादसे को लेकर वहां पर लोगों भीड़ एकत्र है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स लगाया गया है। ताकि कोई हादसा न हो पाए।

गौरतलब है कि मालन नदी पर बना यह पुल मुख्यमंत्री बीसी खंडूडी के कार्यकाल में बना था। यह पुल 2011- 12 में 25 करोड़ की लागत से बना था। पुल के मरम्मत और पुश्ते लगाने के लिए काफी दिनों से स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शासन को पत्र लिखा था, लेकिन मरम्मत और पुश्ते लगाने के लिए शासन का इस पत्र की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया गया, जिसकी वजह से यह पुल आखिरकार धाराशायी हो गया।