देहरादून, 12 जुलाई । पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 81 सौ से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान उपद्रवियों की गई हिंसा और खूनी संघर्ष के बाद भारतीय जनता पार्टी के 81 सौ से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने पर बंगाल के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा है कि मुझे विश्वास है कि पश्चिम बंगाल की देवतुल्य जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिता कर पश्चिम बंगाल को जंगलराज से निकालने का काम करेगी।