जयपुर, 12 सितंबर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मंगलवार को राजस्थान में करौली और धौलपुर दौरा रद्द हो गया है। वे वायुसेना के विशेष विमान से मंगलवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा करौली और फिर धौलपुर जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण उपराष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर ग्वालियर से उड़ान नहीं भर सका।
काफी विलंब के बाद मौसम में सुधार होने पर उपराष्ट्रपति ग्वालियर से रवाना हुए लेकिन करौली में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका। फिर धौलपुर में उतारने का प्रयास किया गया लेकिन खराब मौसम के चलते वहां भी लैंडिंग संभव नहीं हो पाई। अंतत: उपराष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर वापस ग्वालियर चला गया। ग्वालियर से उपराष्ट्रपति अपने विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना हो गए, जहां से वे भरतपुर पहुंचेंगे।