(FM Hindi):-- बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के खिलाफ संसद भवन परिसर के मकर द्वार पर विपक्षी नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की, जिनके साथ INDIA गठबंधन के तमाम सांसद भी मौजूद थे।
विपक्ष का आरोप है कि बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया के नाम पर वोटरों के अधिकार छीने जा रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने इसे वोट की चोरी करार दिया और कहा कि इस प्रक्रिया के जरिए गरीबों और वंचितों को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है।