गुरुग्राम, 08 नवंबर । गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बुधवार देर रात सेक्टर 31 से सटे 32 माइलस्टोन होटल के पास एक वोल्वो बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से बस के यात्रियों में हाहाकार मच गया और जैसे ही बस रुकी तो लोग खिड़कियों से कूदने लगे। इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लोगों के मरने की सूचना है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।