भुवनेश्वर, 20 अक्टूबर । आगामी नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजू जनता दल (बीजेडी) की उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद निरंजन बिशी और बीजेडी के वरिष्ठ नेता संजय दास बर्मा उपस्थित थे।
इससे पहले भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया और कांग्रेस के घासीराम माझी ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
गौरतलब है कि स्नेहांगिनी छुरिया ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बरगढ़ जिले के अताबिरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें भाजपा के निहार रंजन महानंदा ने पराजित किया था। हाल ही में उन्हें बीजेडी की महिला शाखा बीजू महिला जनता दल (बीएमजेडी) की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वहीं, जय ढोलकिया, दिवंगत बीजेडी विधायक राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र हैं, जिन्होंने 11 अक्टूबर को भाजपा का दामन थामा था। दूसरी ओर, घासीराम माझी एक प्रमुख आदिवासी नेता हैं, जिन्होंने 2024 के नुआपाड़ा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे।