प्रौद्योगिकी की उपलब्धता के राजभाषा का कार्य सुगम है- श्री केशव राव
संबलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, मुख्यालय, संबलपुर में दिनांक 20.11.2024 कोनगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,संबलपुर की द्वितीय छमाही बैठक श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) एमसीएल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री विचित्रसेन गुप्त, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व), कोलकाता एवं नराकास, संबलपुर के सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख/प्रतिनिधि एवं राजभाषा अधिकारीगण उपस्थित हुए।
बैठक के प्रारंभ में श्री शिशिर कुमार गयासेन, महाप्रबंधक(राजभाषा)/सदस्य सचिव, नराकास,संबलपुर ने अध्यक्ष महोदय एवं उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि नराकास, सम्बलपुर के सभी सदस्य कार्यालय अपने अपने कार्यक्षेत्रों में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग में प्रयासरत हैं तथा समस्त सदस्य कार्यालय राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में एक दूसरे का पूर्ण सहयोग करते हैं। उन्होने नराकास सम्बलपुर के आगामी गतिविधियों के संबंध में चर्चा की तथा सभी सदस्य कार्यालयों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में गतिविधियों में प्रतिभागिता करें।
अध्यक्ष महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि वे दक्षिण भारत के निवासी हैं परंतु हिन्दी भाषी क्षेत्र में हिंदी में कार्यालयीन कार्य में उत्साही हैं। राजभाषा के प्रचार प्रसार में नराकास, सम्बलपुर के सदस्य कार्यालय पूर्णतः प्रयासरत हैं। उन्होने उप निदेशक (कार्यान्वयन) महोदय का स्वागत किया तथा कहा कि उनके मार्गदर्शन से सभी कार्यालयों का उत्साहवर्धन होगा। आजकल प्रौद्योगिकी की उपलब्धता एवं अत्याधुनिक टूल्स के सुविधापूर्ण व्यवहार से राजभाषा हिन्दी में कार्य करना काफी सुगम हो गया है।
उन्होने आगे कहा कि बैठक में आप सभी की बहुतायत उपस्थिति ही राजभाषा के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने नराकास राजभाषा पुरस्कार 2023-24 के विजेताओं को हार्दिक बधाई दी तथा आगे बेहतर कार्यान्वयन के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आगत श्री विचित्रसेन गुप्त, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व), कोलकाता ने कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सम्बलपुर में सदस्य कार्यालयों की अधिकाधिक उपस्थिति समिति की सक्रिय भागीदारी का द्योतक है। उन्होने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में कार्यालयों को नियमित रूप से तिमाही रिपोर्ट का प्रेषण, सही आंकड़ों का रिकॉर्ड और बैठकों के नियमित आयोजन किया जाना अपेक्षित है। उन्होने नराकास, सम्बलपुर के गृह मंत्रालय के प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी तथा समिति के गतिविधियों की सराहना की।
बैठक में श्री दलीप सिंह अंबेश, पुलिस उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, श्री संजय कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, श्री संदीप कुमार तिवारी, निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, झारसुगुड़ा, श्री सहदेव पाणिग्राही, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, श्री रणरंजय सिंह , प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय क्र 1, श्री अजीत कुमार महर, मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, श्री अजीत कुमार जग्गा, सहायक महाप्रबंधक, केनरा बैंक, श्री धर्मेंद्र राजोरिया, क्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए कार्यालयीन कार्यों में वृद्धि लाने का सुझाव दिए।
बैठक में अध्यक्ष महोदय के कर कमलों से वर्ष 2023-24 के दौरान बेहतर राजभाषा कार्यान्वयन के लिए चयनित सदस्य कार्यालयों को नराकास राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में आईओसीएल तथा एसबीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
बैठक के संचालन में राजभाषा विभाग, एमसीएल की भूमिका सराहनीय रही।