आआपा का आरोप: फर्जी सरकारी दफ्तरों से 18 करोड़ 59 लाख का घोटाला

अहमदाबाद, 20 नवंबर । आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश संगठन मंत्री जयेश संगाड़ा ने फर्जी कार्यालय के जरिए घोटाला प्रकरण में एक और फर्जी कार्यालय से करोड़ों के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है।

वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा कि जैसे छोटाउदेपुर से फर्जी दफ्तर और फर्जी अधिकारी पकड़े गए, उसकी जांच में पता चला कि दाहोद जिले में भी करीब छह फर्जी दफ्तर तैयार किए गए थे। इन फर्जी दफ्तरों के जरिए पिछले पांच साल में 18 करोड़ 59 लाख का घोटाला किया गया है।

आआपा नेता जयेश संगाड़ा ने कहा कि जांच में पता चला कि छह कार्यालय बनाए गए और कुछ काम स्वीकृत किए गए। स्वीकृत कार्य यथास्थान हैं या नहीं, इन सबकी जांच की जानी चाहिए।