कोलकाता, 12 जून । लोकसभा चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद, पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को आईपीएस रैंक के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। इनमें कोटेश्वर राव को सुंदरबन पुलिस जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। इनमें से अधिकांश पुलिस अधिकारियों का तबादला चुनाव के दौरान भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा किया गया था।
अन्य अधिकारियों में सौम्या रॉय को कोलकाता पुलिस का डीसी साउथ-वेस्ट बनाया गया। बंगाल पुलिस ने एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि रॉय डीसीपी थे, जो संयुक्त सीपी (आई) विशेष शाखा कोलकाता पुलिस के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अभीजित बनर्जी को पुरुलिया जिले का एसपी बनाया गया है, जबकि धृतिमान सरकार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले का एसपी बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि राहुल डे कोलकाता पुलिस के डीसी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) होंगे।
पुरुलिया के एसपी आशीष मौर्य को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस जिले का डीसी वेस्ट जोन बनाया गया है, जबकि सोनवणे कुलदीप सुरेश को बैरकपुर पुलिस जिले का डीसी (मध्य) बनाया गया है। सुरेश पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी थे। संदीप दक्षिण दिनाजपुर के एसपी होंगे, जबकि अमित वर्मा पूर्व मेदिनीपुर के अगले एसपी होंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि सौम्यदीप भट्टाचार्य को कोलकाता सशस्त्र बल प्रथम बटालियन का डीसी बनाया गया है और चिन्मय मित्तल बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के डीसी ट्रैफिक होंगे।