करीमगंज (असम), 01 सितंबर । करीमगंज पुलिस द्वारा जिले में अवध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान प्रत्येक दिन भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किए जा रहे हैं।
इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार करीमगंज के कटहलटोली डब्ल्यूपी क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान अवैध शराब बनाने वाली भट्ठी को ध्वस्त किया गया। हालांकि, इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पुलिस के आने की सूचना पाकर अवैध शराब के कारोबारी फरार हो चुके थे। इस सिलसिले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।