दक्षिण दिनाजपुर, 31 मार्च । जिले के बालुरघाट प्रखंड के जलघर मोड़ पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के आंदोलन की वजह से बालुरघाट-तपन मार्ग पर कई घंटे तक यातायात ठप रहा। दैनिक यात्रियों से लेकर छात्रों तक को कई घंटों तक परेशानीयों का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने कहा कि जलघर से तेलापुकुर तक करीब ढाई किलोमीटर सड़क लंबे समय से जर्जर है। बरसात के दिनों में सड़क से गुजरने में ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तेलापुकुर गांव में करीब सौ परिवार रहते हैं। स्कूल, ऑफिस तथा अलग-अलग कामों के लिए सभी को इसी सड़क से आना-जाना पड़ता है।
करीब तीन माह पूर्व ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था। उस समय प्रखंड प्रशासन को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी यह सड़क अभी तक बदहाल है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क को पथश्री परियोजना में शामिल भी नहीं किया गया है। इसलिए उन्होंने फिर से आंदोलन शुरु किया है।
दूसरी तरफ, जलघर ग्राम पंचायत के मुखिया गोपाल मुर्मू ने कहा कि इस सड़क बनाने के लिए पंचायत के पास पैसा नहीं है। इसलिए जिला परिषद व जिला प्रशासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई गई है।