सिपाझार बाढ़ प्रभावितों से मिलने पहुंचे विभागीय मंत्री पीयूष

सिपाझार बाढ़ प्रभावितों से मिलने पहुंचे विभागीय मंत्री पीयूष

दरंग (असम), 29 अगस्त । राज्य के जल संसाधन आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका आज जिले के सिपाझार स्थित बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे। बाद में उन्होंने मीडिया को बताया की सिपाझार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुवरीपाड़ा जनसेवा में सोमवार की रात ननै नदी का पानी तटबंध टूटने के कारण क्षेत्र के 25 गांव जलमग्न हो गए हैं। यह खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और अधिकारियों को स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया।

मंत्री ने कहा कि वे स्वयं लगातार संपर्क में थे और आज सुबह स्थिति का जायजा लेने और बाढ़ प्रभावितों से बातचीत करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि मंत्री ने इस दौरान जिला उपायुक्त को निर्देश दिया कि बाढ़ के पानी से प्रभावित हर घर को सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये और कल से बांध के टूटे हुए हिस्से का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। ट्यूब सिस्टम का उपयोग करते हुए इसे एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाए।

इस निरीक्षण के दौरान मंत्री हजारिका के साथ स्थानीय विधायक डॉ. परमानंद राजबंशी, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।