सिलीगुड़ी में गुटीय संघर्ष, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सिलीगुड़ी में गुटीय संघर्ष, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सिलीगुड़ी, 9 नवंबर । सिलीगुड़ी में दो गुटों के बीच झड़प से बुधवार देर रात तनाव फैल गया। घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के विवादी सारणी इलाके की है।

आरोप है कि युवकों का एक समूह बाइक लेकर विवादी सारणी इलाके में पहुंचा और इलाके के घरों पर कथित तौर पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे इलाके में अशांति पैदा हो गया। सूचना पर एनजेपी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके से सात बाइक जब्त की है।

स्थानीय वार्ड पार्षद शंपा नंदी के बताया कि विवादी सारणी के कुछ लोगों ने अग्रणी संघ क्लब के खेल सचिव प्रसेनजीत सरकार की पिटाई कर दी थी। इसी को लेकर विवाद हुआ है।

दरअसल, बुधवार दोपहर भक्तिनगर स्थित अग्रणी संघ क्लब के खेल सचिव और विवादी सारणी क्षेत्र के कुछ युवकों से झमेला हो गया था। मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

आरोप है कि देर रात 30-40 युवक बाइक लेकर अचानक विवादी सारणी में आ धमके। इसके बाद युवकों ने इलाके के घरों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे इलाके में हंगामा मच गया।

सूचना मिलने पर एनजेपी थाना प्रभारी पार्थसारथी दास के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके से सात बाइक जब्त की है। एनजेपी थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।