हाइवा में लगी आग, चालक की जलकर मौत

हाइवा में लगी आग, चालक की जलकर मौत

लातेहार, 23 फरवरी । जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पुलिस पिकेट अंतर्गत फुलवसीया रेलवे साइडिंग में एक हाइवा में आग लग गई। इस घटना में हाइवा के चालक की जलने से मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान चतरा जिले के टंडवा निवासी रूपलाल महतो (30) के रूप में हुई है। घटना बुधवार की देर रात की है, परंतु चालक की मौत की सूचना गुरुवार को हुई। हालांकि हाइवा में आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

बताया जाता है कि कुछ लोग इसे आपराधिक घटना कह रहे हैं, तो कुछ लोग इसे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की घटना बता रहे हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार कोयला लोड कर हाइवा कोयला साइडिंग में आया था। कोयला अनलोड करने के बाद हाइवा का ब्रेक डाउन हो गया। इस कारण हाइवा कोयला साइडिंग के ही निकट जाकर खड़ी हो गई। इसी बीच बुधवार की देर रात अचानक हाइवा में आग लगी देख आसपास के लोग उसे बुझाने लगे, परंतु आग इतनी भीषण थी कि पूरा हाइवा जलकर खाक हो गया। गुरुवार को सुबह लोगों को पता चला कि हाइवा का चालक भी हाइवा के साथ ही जल गया है।

थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।