बालुरघाट, 26 अगस्त |दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट ब्लॉक के रजुआ इलाके में शुक्रवार देर रात लगी आग में एक फर्नीचर फैक्ट्री जलकर खाक आग हो गयी। शनिवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अग्निकांड में फैक्ट्री में रखी दो खाटें, आठ खिड़कियां और लकड़ी का कई अन्य सामान जल गए। दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। दुकान में आग किस कारण लगी यह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रजुआ इलाके के रहने वाले गोपाल महंत की फर्नीचर फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात आग लग गई। फैक्ट्री में काफी मात्रा में लकड़ी मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैली। आग की खबर फैलते ही स्थानीय निवासी मौके पर आ गए। सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी और बालुरघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस और दमकल इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आग कैसे लगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। आग से तीन लाख रुपये से अधिक की क्षति बतायी जा रही है।