दरंग (असम), 10 नवंबर । मंगलदै में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि यह दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब मंगलदै के निकटवर्ती सोरू ठेकेराबाड़ी में बाइक (एएस-13एच-2911) और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में बुबुल बरुवा (35) की मौत हो गई, जबकि रुबुल डेका और रितु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को मंगलदै सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को बेहतर ईलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।