कोहिमा, 27 फरवरी । नगालैंड की राजधानी कोहिमा के माओ मार्केट में सोमवार रात को अचानक भयावह आग लग गई है। राज्य विधानसभा चुनाव के दिन सोमवार की शाम करीब चार बजे आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दरअसल, माओ मार्केट कोहिमा का सबसे बड़ा मार्केट है। यह बाजार बेथेल अस्पताल के पास स्थित है। सोमवार शाम को अचानक एक दुकान में आग लग गई और धीरे-धीरे पूरे बाजार को अपनी चपेट में लिया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्थिति का जायजा लेने के लिए नगालैंड के डीजीपी रूपिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बचाव अभियान की निगरानी कर स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय किया। डीजीपी ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार में एक दुकान में पहले आग लगी। तेज हवा के कारण आग ने अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।