मालदा,10 नवंबर । जिले के इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने एक किलो ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम मुक्तार शेख उर्फ रिंकू (34) है। वह कालियाचक थाना क्षेत्र के बलियाडांगा इलाके का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार बीती रात इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने रथबाड़ी इलाके में अभियान चला कर संदिग्ध अवस्था में मुक्तार को पकड़ा। जब मुक्तार की तलाशी ली तो उसके पास एक किलो आठ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि कालियाचक के एक व्यक्ति से ब्राउन शुगर मिला था।जिसे सिलीगुड़ी पहुंचाना था। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।