नगांव (असम), 10 नवंबर । जिले के कोलियाबोर के बरालीगांव में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने आज बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक टाटा पंच वाहन रुके हुए टेलर से बीती मध्य रात्रि को टकरा गयी। मृतक की पहचान आमबगान कुलीडोंगा के शुभांकर पंडित के रूप में हुई है। जबकि,घायलों की पहचान बिप्लब बिश्वास और अजीत बिश्वास के रूप में हुई है।
मृतक शुभांकर अपनी गर्भवती पत्नी को अपने ससुर के घर से अस्पताल ले जाने के लिए रात में दो दोस्तों के साथ सामागुरी स्थित ससुर के घर जा रहा था। बरालीगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-37 पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में शुभांकर पंडित की मौत हो गई।
उसके बिना नंबर प्लेट के टाटा पंच वाहन ने ट्रेलर (एएस-09सी-3370) में जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रेलर में बिजली के खंभे लदे हुए थे। इससे वाहन चालक शुभांकर पंडित की तत्काल ही मौत हो गई। वाहन में सवार दो अन्य लोग बिप्लब बिश्वास और अजीत बिश्वास घायल हो गए।