दुलियाजान के गैस पाइपलाइन में लगी आग से आतंक

डिब्रूगढ़, 14 नवंबर । जिले के दुलियाजान में बीती रात गैस पाइपलाइन में लगी आग के कारण पूरे इलाके में आतंक व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को लगी इस आग की खबर लोगों ने तत्काल ही पुलिस को दी। यह आग दुलियाजान के डिरियाल गांव में लगी।

पाइप लाइन से गैस का रिसाव होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है। हालांकि, ऑयल इंडिया के अग्निशमन दस्ते द्वारा तत्परता दिखाते हुए रात को ही आग पर काबू पा लिया गया। इस आग से किसी के हताहत होने या अन्य किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।