ऋषिकेश, 23 फरवरी । रोटरी क्लब, ऋषिकेश के सदस्यों ने रोटरी की 118वीं वर्षगांठ पर केक काटकर धूमधाम से वर्षगांठ मनायी।
रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र गौतम ने कहा कि पिछले 53 वर्षों से रोटरी क्लब ऋषिकेश समाज सेवा से जुड़े सभी कार्यों को करने के लिए सदैव संघर्षशील रहा है। किसी ग़रीब कन्या की शादी हो। किसी ग़रीब बच्चे की स्कूल फ़ीस हो। हेल्थ चेकअप कैम्प हों या किसी भी प्रकार का कोई समाज सेवा से जुड़ी सेवा हो रोटरी क्लब सदैव बढ़ चढ़कर कार्य करता रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को रोटरी के जन्मदिन की बधाई भी दी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,सचिव विशाल तायल ने कहा रोटरी क्लब समय समय पर गरीबों की सेवा के लिए प्रयासरत हैं और आगे भी रोटरी क्लब समाज सेवा के लिए सदैव संघर्षरत रहेगा।
इस मौक़े पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राजीव गर्ग, डॉक्टर रवि कौशल ,डॉक्टर डी . के श्रीवास्तव ,डॉक्टर अरुण शर्मा, नवनीत नागलिया, पवन नागपाल ,बलदेव सिंह डंग , सुशील गोयल, भारत शर्मा आदि उपस्थित थे।