कूचबिहार, 29 मार्च । सिर में चोट लगाने से अस्पताल ले जाते समय छह साल के बच्चे की मौत हो गई है। घटना बुधवार को शीतलकुची प्रखंड के लालबाजार ग्राम पंचायत के गिदलदह इलाके की है। मृत बच्चे का नाम मोहम्मद अली मियां है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दोस्तों के साथ खेलने के समय अली गिर गया। जिससे उसके सिर पर चोट लग गई और रक्तस्राव होने लगा। अली को शीतलकुची प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां शारीरिक अवस्था में बिगड़ने के बाद से कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद चिकित्सक ने अली को मृत घोषित कर दिया।
शीतलाकुची थाने की पुलिस की तरफ से बताया गया है कि एक छह साल के बच्चे की मौत की खबर मिली है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।