जोरहाट (असम), 11 नवंबर । जोरहाट जिलांतर्गत टियक के मुदैजान तिनाली के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में बीती रात कुछ बदमाशों द्वारा एटीएम का शटर तोड़कर पैसे लूटने की कोशिश की गयी। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह घर के मालिक ने देखा कि एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत एटीएम अधिकारियों और टियक पुलिस को सूचित किया।
इस बीच, टियक पुलिस और एटीएम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह जानकारी मिली है कि बदमाशों का गिरोह शटर का ताला तोड़ने और एटीएम में प्रवेश करने में कामयाब रहा, लेकिन एटीएम के इंटर लॉक और अन्य सुरक्षा घेरे को तोड़ने और पैसे निकालने में सफल नहीं हो पाये। लोगों के एक वर्ग के अनुसार, इसी तरह की घटना टियक के काकजान इलाके में भी हुई है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस से आग्रह किया है कि मामले की उचित जांच कर बदमाशों के गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और रात्रि में गश्त की व्यवस्था की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।