दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 4 की मौत

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 4 की मौत

कोकराझाड़ (असम), 01 सितंबर । बेलतली-फकीराग्राम को जोड़ने वाले मार्ग पर हजारीपाड़ा-एलेंगमारी में गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। धुबड़ी जिले के बिलासीपारा से फकीराग्राम की ओर जा रहे तेज रफ्तार दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर में चार सवारों की मौत हो गई।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जाहिनूर खां, नूरभक्त खां, नूरमुम्मद हुसैन और अबू सिद्दीकी के रूप में हुई है।

मृतक नूरमुहम्मद हुसैन और अबू सिद्दीकी का घर कोकराझाड़ जिले के फकीरग्राम के पखरीताल में हैं।

हादसे का शिकार हुई दोनों मोटरसाइकिलें केटीएम थीं। इनमें से एक मोटरसाइकिल का नंबर 19 टी 4750 है और दूसरी बिना नंबर की है। हादसे के बाद बिलासीपाड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी बिलासीपाड़ा, रानीगंज और लखीगंज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर बिलासीपारा थाना गए। मृतक का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।