भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से एक बांग्लादेशी सहित दो पकड़े गए

भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से एक बांग्लादेशी सहित दो पकड़े गए

उत्तर दिनाजपुर, 09 नवंबर । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 175वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट चायनगर के सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक सहित दो को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद सोफिक इस्लाम (23) और मोहम्मद सादिकुल इस्लाम (25) है। जिसमें मोहम्मद सोफिक इस्लाम बांग्लादेशी नागरिक है। गुरुवार को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, सीमा जवानों ने दोनों को बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश के दौरान पकड़ा। पकड़े गए दोनों युवकों को जब्त सामान के साथ आगे की कार्रवाई के लिए हेमताबाद थाने को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा