बर्दवान, 20 सितंबर । पूर्व बर्दवान जिले के भातार थानांतर्गत सेलेंडा गांव के बलगोना में बुधवार सुबह हुई सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाएं बुधवार सुबह सड़क के किनारे बकरी चरा रही थी। इसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कथित टक्कर मार दी। गंभीर रूप से चोटिल महिलाओं को अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार मृत महिलाओं के नाम शेफाली माझी (61) और कल्पना सांतरा (60) था। वे दोनों सेलेंडा ग्राम की निवासी थी। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।