मणिपुर में फिर हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में फिर हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल,1 सितंबर । हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षाबल लगातार अभियान चलाकर हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी कर रही है। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने चुराचांदपुर और इंफाल पश्चिम जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बम गोला बारूद और सहित हथियार भी बरामद किए गए हैं।

मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्य में तलाशी अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है।विभिन्न स्थानों पर नाका चेकिंग लगाया गया है। सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर और इंफाल पश्चिम जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 20 पंपी बम, तीन आग्नेय हथियार, 20 गोला-बारूद और 30 ग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है।