मिर्जा-चानडूबी मार्ग पर दुर्घटना में युवक की मौत

कामरूप (असम), 10 नवंबर । मिर्जा-चानडूबी मार्ग पर बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेन से टकरा गया।

हादसे में त्रिथंकर देव नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। त्रिथंकर का घर गुवाहाटी के लालगणेश में है। युवक बीती रात मिर्जा से चानडूबी जा रहा था। पुलिस ने शव को बरामद कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।