कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार तय : जयराम रमेश

नई दिल्ली, 12 मई । कर्नाटक में सम्पन्न हुए मतदान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाने जा रही है। रमेश ने शुक्रवार को कहा कि सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को आगे दिखा रहे हैं। अभी तक किसी भी एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत नहीं दिया है। कांग्रेस ने कर्नाटक के क्षेत्रीय मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने की कोशिश की। हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी रमेश ने अपने बयान में कहा था कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत हासिल करती है तो यह उसके लिए सुपर बूस्टर डोज की तरह साबित होगी। इसका असर तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ है। शनिवार को मतगणना होना तय है। इससे पहले दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।