जयपुर, 18 जनवरी । राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह हल्का भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 दर्ज की गई। सुबह 7.26 बजे आए इस भूकंप का केंद्र जमीन से 11 किलोमीटर नीचे था।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र फुलेरा के नजदीक रहा। तीव्रता बहुत कम होने के कारण लोगों को भूकंप महसूस नहीं हुआ।