जयपुर, 16 जून । कांग्रेस के राजस्थान में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अनुमोदन से जिन 85 सचिवों की नियुक्ति की गई थी उनकी नियुक्ति पर 21 दिन बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने रोक लगा दी है। प्रदेश में 27 मई को 85 नए सचिव बनाए गए थे, उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस आलाकमान ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आलाकमान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के मद्देनजर ही यह फैसला किया गया है।
राजस्थान कांग्रेस में 27 मई को जब प्रदेश कांग्रेस के सचिवों की नियुक्ति की सूची सामने आई थी उस समय भी यह सवाल खड़े हुए थे कि क्या प्रदेश कांग्रेस के सचिवों की नियुक्ति प्रदेश प्रभारी के अनुमोदन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कर सकते हैं? जबकि प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की नियुक्ति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री के हस्ताक्षर पर होती है। ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस आलाकमान ने इन नियुक्तियों पर रोक लगाकर प्रदेश कांग्रेस में किसी बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।