अलवर में आईजी ने क्राइम बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अलवर में आईजी ने क्राइम बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अलवर,31 मई। जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता ने बुधवार क्राइम मीटिंग ली। जिले के अंतर्गत आने वाले सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों व थानाधिकारियों से बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। इससे पहले अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आईजी का स्वागत किया व पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

बैठक में आईजी दत्ता ने सभी थाना सर्किलों के अधिकारियों को क्राइम रोकने में और अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा बॉर्डरों पर भी अधिक निगरानी रखने की जरूरत है। क्योंकि भिवाड़ी पुलिस जिला हरियाणा राज्य के बॉर्डर से जुड़ा हुआ है। इस बॉर्डर पर विभिन्न रास्तों से राजस्थान व हरियाणा सीमा में आवागमन होता है। बदमाश वारदातों को अंजाम देकर अक्सर दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते है। आईजी ने सोशल मीडिया व सायबर क्राइम पर भी पैनी निगरानी बरतने के भी निर्देश दिए। इनके अलावा बैठक में जिले में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्राइम को लेकर चर्चा हुई।