बजरंग दल शौर्य यात्रा : मुकाम से रवाना होगी, समापन 22 को खाजूवाला में

बजरंग दल शौर्य यात्रा : मुकाम से रवाना होगी, समापन 22 को खाजूवाला में

बीकानेर, 15 सितंबर । विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल की ओर से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। बीकानेर जिले में 16 सितंबर, शनिवार को मुकाम से यात्रा का आगाज होगा। इसका समापन सीमावर्ती खाजूवाला में होगा। विहिप के विभाग मंत्री विनोद सेन इसके लिए प्रखंडवार तैयारी बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की लक्ष्मीनाथ प्रखंड की बैठक संपन्न हुई।

विभाग मंत्री विनोद सेन ने बताया कि 25 सितंबर तक जोधपुर प्रांत की बजरंग दल की शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। उपरोक्त शौर्य यात्रा बीकानेर विभाग के मुकाम से प्रारंभ होकर नोखा, पाँचू ,देशनोक, नापासर, नौरंगदेसर ,पूनरासर धाम , मोमासर, तोलियासर भेरूजी, श्रीडूंगरगढ़, कालू ,लूणकरणसर होती हुई बीकानेर में प्रवेश करेगी। 18 सितंबर 2023 को प्रातः काल 8:00 बजे उरमूल सर्किल पर शौर्य यात्रा का स्वागत करते हुए करणीमाता प्रखंड, बजरंग, लक्ष्मीनाथ ,गंगाशहर, शिव प्रखंड होते हुए शाम को 7:30 बजे नागणेचेजी प्रखंड के तुलसी सर्किल पर भव्य धर्म यात्रा आयोजित की जाएगी। 19 सितम्बर को दोपहर पश्चात के.ई.एम.रोङ,कोटगेट,दाऊजी मंदिर , सोनगिरी कुँआ, जसुसर गेट होती हुई , श्रीकोलायत जी के लिए प्रस्थान करेगी। 20 सितंबर को श्रीकोलायतजी होते हुए बज्जू ,पुगल, दंतोर ,छत्तरगढ़ ,रावला होते हुए दिनांक 22 सितंबर सायं 7:00 बजे खाजूवाला में भव्य धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। संपूर्ण यात्रा विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत एवं सह संयोजक मुरलीधर छिंपा के नेतृत्व में संपन्न होगी। यात्रा बीकानेर ग्रामीण जिला के जिला मंत्री सतीश जी झंवर , सह विभाग मंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित ,बीकानेर महानगर में सह संयोजक विक्रम सिंह रावत एवं योगेश सोनी एवं खाजूवाला जिले में प्रखंड मंत्री राजकुमार जी ठौलिया, सह मंत्री नरपत सिंह जी एवं संयोजक प्रशांत जी के नेतृत्व में संपन्न होगी।