अजमेर, 23 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई को प्रस्तावित अजमेर रैली के लिए कायड़ विश्राम स्थली स्थित सभा स्थल का बुधवार को शुभमुहूर्त में भूमि पूजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी व संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल सहित अनेक जन इस अवसर पर उपस्थित थे। इधर, स्वामी काम्पलेक्स पर आयोजित धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठन की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री ने पीले चावल वितरित कर सभी से 31 मई को अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में पहुचने के लिए आमंत्रण दिया। इस बीच अजमेर के जयपुर रोड भूणाबाय स्थित भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक भी शुरू हो गई।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया की भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की जिला कार्यसमिति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर उपस्थित में शुरू हुई । बैठक में अजमेर शहर के सांसद, विधायक, महापौर, उप महापौर, सभापति ,उप सभापति, विधानसभा प्रत्याशी,जिला के प्रदेश पदाधिकारी,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व निकाय अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,प्रधान, जिला परिषद सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, कार्यसमिति स्थाई सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों एवं विभागों के जिला संयोजक, पार्षदगण, विभिन्न अभियानों के जिला संयोजक उपस्थित हुए हैं।
धार्मिक व सामाजिक व्यापारिक संगठनों के सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जिन्होंने इन नौ वर्षों में देश की दिशा व दशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एक हजार से भी ज्यादा योजनाओं को आम जन तक राहत पहुंचाने का कार्य किया है। पहले के भारत की तुलना में आज के भारत में हर वर्ग अपने आपको स्वाभिमानी महसूस करता है । ऐसे प्रधानमंत्री का स्मार्ट सिटी अजमेर में आगमन पर सभी को आगे आकर उनका स्वागत करना चाहिए।
संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि जन भागीदारी, सुरक्षित भारत, सांस्कृतिक पुनरूथान, आधारशिला में महत्वपूर्ण बदलाव किये है, संस्थाओं को जुड़कर अपने-अपने क्षेत्र में इस सभा में लोगों को आने का निमंत्रण देना चाहिए। समाज व व्यापार के क्षेत्र में हर घर में दस्तक देकर जो पीले चावल आपको दिये उन्हें आगे देकर लोगों को आमंत्रित करना चाहिए।
पूर्व महापौर धर्मेद्र गहलोत ने कहा कि आज सामाजिक संस्था, पेंशन समाज, कारगार संस्थाऐं व यूनियन, धार्मिक, व्यापारिक, उद्योगिक, अधिवक्ता, महिलाएं, पूर्व सैनिक, डाॅक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउटेंड की इस सभा में महत्ती भूमिका रहेगी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये 9 वर्षों के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में आपना योगदान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति सुनीलदत्त जैन ने की। धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।