शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में मंगलवार को बिजौलिया- माण्डलगढ़ बंद

शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में मंगलवार को बिजौलिया- माण्डलगढ़ बंद

भीलवाड़ा, 22 मई । माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में मंगलवार को बिजौलिया, माण्डलगढ़ सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को बंद रखा जाएगा। विधानसभा को भीलवाडा जिले में ही रखने के लिए माण्डलगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति बनाई गई है। समिति की सोमवार को सर्किट हाउस में एक आवश्यक बैठक रखी गई। नए जिले में शामिल करने के विरोध में भाजपा और कांग्रेस सहित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों को समिति में शामिल कर बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को भीलवाडा जिले में ही रखने के लिए बनाई गई समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को विरोध स्वरूप बिजौलिया, माण्डलगढ़ उपखंड सहित विधानसभा के सभी कस्बे,गांव के बाजार बंद रहेंगे। समिति सदस्यों ने व्यापार मंडल से बंद को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में बंद को लेकर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें गांव,कस्बों के अनुसार अलग-अलग लोगों को बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई।

माण्डलगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से पूर्व विद्यायक प्रदीप कुमार सिंह को नियुक्त किया गया। वहीं संरक्षक पद पर एमएलए गोपाल खंडेलवाल, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, बद्री प्रसाद गुरुजी, शिव कुमार त्रिपाठी को नियुक्त किया गया। एमएलए गोपाल खंडेलवाल, संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, शिवकुमार त्रिपाठी, संजय धाकड़, मनोज गोधा, शिव चंद्रवाल, अनिता सुराणा के साथ ही अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।