भीलवाड़ा, 2 सितम्बर । शाहपुरा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को गैंगरेप के बाद कोयला भट्टी में जलाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने शनिवार को जांच पूरी कर ली। वारदात के एक माह के भीतर उनतीस दिन में ही शनिवार को कोटड़ी डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने नौ आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। अनुसंधान अधिकारी कोटड़ी के डिप्टी श्याम सुंदर विश्नोई ने चार थानों का जाब्ता लेकर आरोपितों को शनिवार को भीलवाड़ा पास्को कोर्ट संख्या 2 में पेश किया। आरोपितों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पहले कोटड़ी थाना सर्किल के एक गांव की पंद्रह साल की किशोरी घर से बकरियां चराने जंगल में गई। वह लापता हो गई थी। तलाश में जुटी पुलिस को किशोरी के कड़े और चप्पल पास ही जंगल में एक कोयला की भट्टी के बाहर मिले हैं। कडे और कपड़े भट्टी के पास मिलने पुलिस को शक हुआ कि शायद बच्ची के साथ रेप हुआ हो। पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की आशंका जताई। पुलिस ने जब संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की तो चौंकाने वाली घटना सामने आई। इस नाबालिग के साथ दो बदमाशों ने गैंगरेप किया। इसके बाद अन्य नौ लोगों, जिनमें दो बाल अपचारी है, की मदद से शव को पहले कोयला भट्टी में झोंक दिया। लेकिन जब शव पूरी तरह नहीं जला को उसे निकाल कर पास ही दूसरे गांव में एक फार्म पोंड में डाल दिया गया था। आरोपितों का उनके कुछ परिजनों ने भी सहयोग किया था।
पुलिस ने अथक प्रयास के बाद शुरुआत में चार, इसके बाद शेष लोगो सहित नौ लोगों की गिरफ्तारी कर दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। तफ्तीश के बाद उन्हें जेल और बाल सुधारगृह भिजवा दिया था। पुलिस ने 29 दिन में इस मामले की तफ्तीश पूर्ण कर ली। पुलिस का कहना है कि एक माह बाद आज पुलिस ने कोर्ट में नौ आरोपितों के खिलाफ 472 पेज की चार्ज शीट पेश की। पुलिस ने इस मामले में 48 गवाह बनाये हैं। इस मामले में दो बाल अपचारी है, जिनके खिलाफ अलग से बाल न्यायालय में चार्जशीट पेश की जायेगी।