मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना: ऑनलाइन आवेदन गुरुवार तक

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना: ऑनलाइन आवेदन गुरुवार तक

जयपुर, 24 मई । मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि गुरुवार 25 मई है। योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास आवेदन को सिर्फ दो दिन का समय शेष है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक डीडी पवार ने बताया कि स्कूटी योजना के तहत पांच हजार स्कूटी का वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया की पात्रता एवं शर्तों को पूर्ण करने वाले आवेदन पत्रों का चयन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। आवेदक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मोटराइज्ड, ट्राईसाइकिल, स्कूटी से पूर्व में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत पांच हजार स्कूटी वितरण के लिए राज्य सरकार के बजट वर्ष 2023-24 में घोषणा की गई थी।