जयपुर, 17 अप्रैल । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा श्री गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन पर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आभार जताया। मुख्यमंत्री निवास पर सोमवार सुबह विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारियों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि बोर्ड के जरिए समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक उन्नयन के कार्य संपादित होंगे। इससे समुदाय का सर्वांगीण विकास संभव होगा।
गहलोत ने इस दौरान जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।