मुख्यमंत्री रविवार को धौलपुर, करौली और दौसा जिले के दौरे पर

मुख्यमंत्री रविवार को धौलपुर, करौली और दौसा जिले के दौरे पर

जयपुर, 5 मई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस साल राज्य बजट में किए गए ऐलानों को आमजन के बीच भुनाने के लिए चुनावी मोड में विभिन्न जिलों के दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रविवार सात मई को धौलपुर, करौली और दौसा जिले के दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री तीनों जिलों में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का जायजा लेकर करौली के मंडरायल में दिव्यांगजनों के स्कूटी वितरण समारोह में शामिल होंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 7 मई को सवेरे 11 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा स्थित मरैना गांव के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री यहां 12 बजे पहुंच कर महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का अवलोकन कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे करौली जिले के सपोटरा स्थित मंडरायल पहुंचकर महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का अवलोकन करने के साथ दिव्यांगजनों के लिए स्कूटी वितरण समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री शाम 5 बजे दौसा जिले के सिकंदरा स्थित गीजगढ़ पहुंचकर महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद शाम छह बजे जयपुर पहुंचेंगे।