मुख्यमंत्री शुक्रवार को सिकराय के कांदोली में करेंगे जनसभा को संबोधित

मुख्यमंत्री शुक्रवार को सिकराय के कांदोली में करेंगे जनसभा को संबोधित

जयपुर, 19 अक्टूबर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दिल्ली से लौटकर दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। सिकराय के कांदोली में गहलोत जनसभा को संबोधित करेंगे।

विधानसभा चुनावों के लिए सीईसी समेत टिकट वितरण कमेटियों की बैठकों के लिए मुख्यमंत्री गहलोत इनदिनों दिल्ली में है। मुख्यमंत्री गहलोत 20 अक्टूबर को दिल्ली से 11 बजे रवाना होकर सवा बारह बजे जयपुर पहुंचेंगे। यहां से वे साढ़े बारह बजे रवाना होकर दोपहर एक बजे दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र स्थित कांदोली पहुंचेंगे। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद तीन बजे दोबारा रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे।