उदयपुर, 12 जून । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपराह्न तीन बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वह शाम पांच बजे स्वर्गीय खेमराज कटारा राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय हिरणमगरी में स्वर्गीय खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री रात को सर्किट हाउस में ठहरेंगे। यह जानकारी जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने दी।
इसके अलावा जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट सोमवार दोपहर एक बजे भीलवाड़ा से प्रस्थान कर तीन बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वह मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।