जोधपुर, 14 नवम्बर । दीपावली के पांच दिन के उत्सव के बाद जलदाय विभाग द्वारा फिर से क्लोजर लिया जा रहा है। गुरुवार 16 नवम्बर को वाटर सप्लाई नहीं होगी। पहले से ही एक दिन छोड़ कर ही सप्लाई होती है। ऐसे में जहां आज 14 को सप्लाई होनी है तो अगली सप्लाई की तारीख 16 है लेकिन 16 को क्लोजर होने से अगली सप्लाई 17 को होगी ऐसे में लोगों को दो दिन की जगह तीन दिन का पानी स्टॉक कर रखना होगा। जोधपुर शहर के फिल्टर प्लान्ट, पम्प हाउस, पाइप लाइनों के अति आवश्यक रख-रखाव व सफाई के कारण 16 नवम्बर को शहर के सभी फिल्टर हाउस से होने वाले सभी क्षेत्रों में वाटर सप्लाई बन्द रहेगी।
अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग नगर वृत जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 16 नवम्बर को होने वाली सप्लाई 17 नवम्बर को होगी। इसी तरह 17 नवम्बर को होने वाली वाटर सप्लाई 18 नवम्बर को की जाएगी।