हाइवे पर आग का गोला बने डंपर-ट्रेलर, एक की मौत-तीन घायल

हाइवे पर आग का गोला बने डंपर-ट्रेलर, एक की मौत-तीन घायल

जयपुर, 4 नवंबर । जयपुर-कोटा हाइवे पर टोंक जिले के सोहेला गांव के समीप शुक्रवार देर शाम बजरी भरे ट्रेलर व डंपर में टक्कर के बाद दोनों वाहन आग का गोला बन गए। एक मोटरसाइकिल भी उनकी चपेट में आ गई। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। जबकि, ट्रेलर और मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने निवाई अस्पताल में भर्ती कराया है।

गनीमत यह रही कि आग लगने के बाद वाहन हाइवे पर एक ही साइड रुक गए और यातायात जारी रहा। पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा एक डंपर के गलत दिशा में आने और सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराने के कारण हुआ। पुलिस के मुताबिक यह भी पता नहीं लग पाया कि चालक फरार हो गए या वहीं थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने टोंक और निवाई से दमकल को बुलाने की सूचना जारी की। ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। आग की लपटें ऊंची उठने और आग अधिक होने पर लोग भी नजदीक नहीं जा पाए।

बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक ट्रेलर जयपुर से टोंक की ओर आ रहा था। वह बरोनी थाना क्षेत्र के मोटूका पुलिया के पास हाईवे पर असंतुलित होकर दूसरी ओर चला गया और सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रक से टकरा गया। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इसमें ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई। आग इतनी तेज लगी की ट्रेलर ड्राइवर को निकलने का मौका ही नहीं मिला। वह झुलस गया। बाद में तीन दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में रात 8 बजे आग पर काबू पाया गया। मृतक और झुलसे लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।