उदयपुर, 23 मई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जनता ने सरकार का साथ दिया तो वे जनहित की योजनाओं को और सशक्त बनाएंगे।
मुख्यमंत्री मंगलवार को उदयपुर के सर्किट हाउस में संक्षिप्त रूप से मुखातिब हुए। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की खूबियों पर चर्चा के साथ उन्होंने महंगाई राहत कैम्पों पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प से राजस्थान के हर परिवार को राहत मिल रही है। उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा के लोगों की सोच नकारात्मक है। उनके कार्यकाल में जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया जाता है, जबकि हमारे कार्यकाल में इनकी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाता है।
गहलोत ने आरक्षण को बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने ही अपने पिछले कार्यकाल में आरक्षण बढ़ाया था। एमबीसी का आरक्षण भी दिया था। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पारित किया है। उसमें कहा गया था कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। इसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने भी पीएम मोदी का पत्र लिखकर कांग्रेस के प्रस्ताव के तहत जातिगत जनगणना करवाने की मांग की है।
इधर, मंगलवार को उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन के अभाव-अभियोग सुने व अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जनकल्याणकारी बजट घोषणाओं व महंगाई राहत कैंपों के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, समाजसेवी दिनेश खोडनिया, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल सिंह लांबा, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।