गौरव शर्मा हत्याकांड के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से झालावाड़ बंद कराया

गौरव शर्मा हत्याकांड के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से झालावाड़ बंद कराया

झालावाड़, 16 जून । बारां के पूर्व उप सभापति गौरव शर्मा हत्याकांड को लेकर झालावाड़ के ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। सर्व ब्राह्मण समाज ने शुक्रवार सुबह झालावाड़ शहर बंद कराया। ब्राह्मण समाज के लोग सुबह से ही बाजार बंद कराने में जुटे रहे।

मंगलपुरा स्थित गणेश जी के मंदिर से ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए, यहां से मंगलपुरा चौराहा, मामा भानेज चौराहा, नेशनल हाईवे पर होते हुए शहर के अन्य इलाकों में घूमकर बंद का जायजा लिया। इस दौरान कुछ दुकानें सुबह ही खुलने पर उनको बंद भी कराया।

इस दौरान ब्राह्मण समाज के सदस्य प्रमोद शर्मा, राजेंद्र जोशी, विश्वास जोशी, विकास शर्मा, सौरभ शर्मा, ब्रजराज दुबे समेत समाज के लोग मौजूद रहे। समाज की ओर से इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों का नार्को टेस्ट किया जाए। साथ ही मामले की सीबीआई से जांच कराई जाने की मांग की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए आसपास ग्रामीण इलाकों के थानों की पुलिस की जिला मुख्यालय पर तैनात नजर आई। यहां मंडावर थानाधिकारी शरीफ अहमद, शहर महिला थानाधिकारी ,असनावर थानाधिकारी समेत आरएसी का जाब्ता लगा रहा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुबह से ही जारी रही। समाज की ओर से शांतिपूर्ण बंद कराया गया।