उदयपुर, 28 जून । सर तन से जुदा की जिहादी मानसिकता वाले मुस्लिम युवकों द्वारा उदयपुर में कन्हैयालाल की जघन्य हत्या का एक साल पूरा होने पर 28 जून बुधवार को सर्व समाज की ओर से रक्तदान के रूप में पुष्पांजलि अर्पित की गई। रक्तदान व पुष्पांजलि के साथ ही सर्व समाज ने हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की मांग की।
स्व. कन्हैयालाल की स्मृति बुधवार 28 जून को नगर निगम प्रांगण में रक्तदान शिविर व पुष्पांजलि सभा का आयोजन रखा गया। रक्तदान शिविर में प्रथम 101 रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रशंसा पत्र प्रदान करने का क्रम भी रहा। साथ ही एक हजार हनुमान चालीसा पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया। रक्तदान के प्रति महिलाओं का उत्साह भी खासा नजर आया।
उल्लेखनीय है कि कन्हैयालाल के बड़े पुत्र यश ने हत्यारों को फांसी मिलने तक पैरों में चप्पल-जूते नहीं पहनने और केश नहीं कटाने का संकल्प ले रखा है। कन्हैयालाल की अस्थियां भी अभी विसर्जित नहीं की गई हैं। स्व. कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा देवी, दोनों पुत्रों यश व तरुण ने बताया कि परिवार ने संकल्प ले रखा है कि हत्यारों को फांसी के बाद ही अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
विभिन्न संगठनों की ओर से पिछले तीन दिनों से स्व. कन्हैयालाल तेली को श्रद्धांजलि का क्रम जारी है।