लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन में जनरल टिकट लेकर कर रहे स्लीपर क्लास में सफर, राजस्व का नुकसान

लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन में जनरल टिकट लेकर कर रहे स्लीपर क्लास में सफर, राजस्व का नुकसान

बीकानेर, 22 मई । लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन नंबर 14704 तथा जैसलमेर-लालगढ़ ट्रेन 14703 वाया रामदेवरा ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ के न होने से रेलवे को प्रतिदिन राजस्व का घाटा झेलना पड़ रहा है। इस ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ के न होने से ट्रेन में प्रतिदिन यात्री सामान्य (जनरल) टिकट लेकर स्लीपर क्लास में सफर करता है और टिकट चेकिंग स्टाफ नहीं आने से रेलवे को प्रतिदिन राजस्व का नुकसान होता है। यहां तक कि इस ट्रेन में यदि कोई यात्री वातानुकूलित (थर्ड एसी) या फिर स्लीपर क्लास में सफर करना चाहे तो बुकिंग भी नहीं हो सकती। जबकि यह ट्रेन जैसलमेर तक वाया रामदेवरा पोकरण चलती है और वापिस वाया पोकरण, रामदेवरा होकर लालगढ़ आती है।

रेल यात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल से टिकट चेकिंग स्टाफ लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर एक पर्यटन हब है और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भ्रमण पर आते हैं और उन्हें बुकिंग के लिए न तो वातानुकूलित और न ही स्लीपर क्लास में सफर करने को मिलता है और मजबूरन जनरल में सफर करना पड़ता है। चूंकि ट्रेन के स्टाफ के न होने के कारण आरक्षण भी नहीं मिलता है। इसके अलावा बीकानेर से भी बड़ी संख्या में रामदेवरा में बाबा रामदेवजी की समाधि दर्शन के लिए लगभग हर वर्ग के लोग रामदेवरा जाते हैं उन्हें भी इस सुविधा से वंचित होना पड़ता है। वर्तमान दौर भी भयंकर गर्मी का चल रहा है इसलिए वातानुकूलित व स्लीपर क्लास में आरक्षण चालू कराया जाना चाहिए।