जैसलमेर में जिंदा बम और पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा मिला

जैसलमेर में जिंदा बम और पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा मिला

जोधपुर, 09 मई । पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद जैसलमेर में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए। इसके बाद जैसलमेर शहर में सूली डूंगर के पास पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा मिला है, जिसे सेना के जवान अपने साथ लेकर गए हैं।

वहीं जैसलमेर के किशनघाट में एक बस्ती में जिंदा बम मिला है। शुक्रवार सुबह बम की सूचना के बाद पुलिस एवं एयरफोर्स के जवान मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बम गुरुवार रात को यहां गिरा है। जैसलमेर में गुरुवार की रात 9 बजे के करीब पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया था।

भारतीय सेना ने इस पाकिस्तानी हमले को फेल कर दिया। पाकिस्तान ने इस दौरान जैसलमेर-पोखरण के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया। इन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया। यह स्वार्म हमला था यानी ड्रोन के झुंड के साथ अटैक किया गया था। हालात को देखते हुए जैसलमेर जिले में पूरी रात 9 घंटे ब्लैक आउट रहा। यहां रात 9 से सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट रहा। इधर, जिले में आज सभी स्कूल बंद थे, कई ट्रेन रद्द हैं, सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही जिले में हाई अलर्ट है।